आपने बॉलीवुड के मुन्नाभाई का नाम सुना होगा. मुन्नाभाई एक दम टपोरी भाषा में बात करने वाला. सबको खरी खोटी सुनाने वाला मुन्नाभाई. लेकिन अब बॉलीवुड में आ गई हैं मुन्नी बहनें. बॉलीवुड की नखरेवालियों पर ऐसा भूत चढ़ा है कि अब वो गालियों में ही बात करने लगी हैं. अब चाहे दीपिका हों या फिर करीना, प्रियंका चोपड़ा हों या फिर विद्या बालन सबकी खूब बदमाशी चल रही है.