वैसे भारतीय सेना जब भी कोई नया अस्त्र-शस्त्र खरीदती है या फिर सरकार किसी बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखती है तो उसमें फूल-नारियल चढ़ाना और पूजा पाठ करना. कोई नई बात नहीं है. ये सिलसिला बरसों से चल रहा है. हम आपको 1948 का एक वीडियो दिखाते हैं, जब भारत में बना हुआ पहला शिप लॉन्च किया गया था. ये 14 मार्च 1948 का विशाखापट्टनम का वीडियो है. तब भारत में बने पहले शिप के लॉन्च के मौके पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू खुद आए थे. वहां समारोह का आयोजन किया गया था. वहां बाकायदा मंत्रोच्चार हुआ था. पूजा हुई थी.
War of words between Congress and BJP full on over Rafale puja politics. Congress attacked the BJP over defence minister Rajnath Singh visiting France to receive the first Rafale and performing Shastra Puja on on the aircraft. Meanwhile, let us show you a old video in which shows former Prime Minister Jawaharlal Nehru participating in puja when first ship of Inida Jal Usha was launched on March 14, 1948. Jal Usha, the first ship to be constructed fully in India after independence was built at the Scindia Shipyard.