scorecardresearch
 
Advertisement

नरेंद्र मोदी ताजपोशी से पहले लेंगे मां का आशीर्वाद

नरेंद्र मोदी ताजपोशी से पहले लेंगे मां का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में गुजरात पहुंचेंगे. यहां वह एयरपोर्ट पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और फिर खानपुर के जेपी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे. रात 8 बजे पीएम मोदी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. लोकसभा 2019 चुनाव में बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात पहुंच रहे हैं. स्थानीय प्रशासन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा है.

After the bumper victory in the Lok Sabha elections, PM Narendra Modi is going to Gujarat. He will pay a wreath on the statue of Sardar Patel at the airport and then address the public meeting at JP Chowk at Khanpur. In his visit to his home after resounding victory, Prime Minister Narendra Modi will meet his mother and seek blessings of her.

Advertisement
Advertisement