दिल्ली में हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे पर अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा पता चला था कि शांति से विरोध प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन बीजेपी की ओर से हिंसा शुरू होने के बाद हमारी पार्टी की तरफ से भी हिंसा हुई. मैं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वो शांति बनाए रखें. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.