2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को शनिवार को फांसी दे दी गई. इसी मामले में बरी हुई एसएआर गिलानी ने फोन पर आज तक से कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गैरकानूनी तौर पर बड़ा कदम उठाया है और अफजल को फेयर ट्रायल नहीं मिला. उन्होंने कहा, लगता है सरकार ने 2014 के चुनाव की तैयारी के तहत एक बेगुनाह को फांसी पर लटका दिया है.