अफजल गुरू का सामान उसके परिवार को सौंपा जाएगा. अफजल गुरू के सामान में लाल कृष्ण आडवाणी की किताब 'माई कंट्री माई लाइफ' भी शामिल है. अभी तय नहीं कि सामन जेल प्रशासन जाकर देगा या परिवार को यहां बुलाया जाएगा.