संसद हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे से बात करते हुए गृहसचिव आर. के. सिंह ने कहा कि कानून ने अपना काम किया है. उन्होंने बताया कि अफजल के परिवार को रजिस्टर डॉक द्वारा पहले ही सूचना भेज दी गई थी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के डीजी से परिवार से मिलकर क्रॉसचैक करने के लिए कहा गया था.