क्या मुंबई एक बार फिर खड़ा है गैंगवार के मुहाने पर. कल रात मुंबई में दाऊद के घर में घुस कर हमला हुआ है.पुलिस मान रही है कि हमले में कोई गैंग शामिल है.दाऊद के भाई अनीस ने आजतक से बातचीत में बदले का दम भरा है.ऐसे में हालात बेहद विस्फोटक हैं.मुंबई के हर थाने में अलर्ट है.