सुबह-सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके से सहम गया नेपाल. सुबह करीब 6.25 बजे हल्के झटके महसूस किए गए. इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लोगों का भरोसा हिल गया. कल और बीती रात आए झटके के बाद से ही लोग घर जाने से कतरा रहे थे.