आतंकवाद पर पाकिस्तान फिर से बेनकाब हुआ है. पुलवामा हमले के बाद कार्रवाई की बात कर रहे पाकिस्तान ने जैश सरगना मसूद अजहर को रावलपिंडी से बहावलपुर के सुरक्षित ठिकाने पर छिपा दिया है. ISI ने 17 और 18 फरवरी के दरम्यान मसूद को शिफ्ट किया है. पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है मसूद अजहर. उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ही पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.
Pakistan has again been exposed on terrorism. Talking of the action after the Pulwama attack, Pakistan has hidden Jash terrorist Masood Azhar from Rawalpindi to a safe haven at Bahawalpur. ISI shifted Masood between February 17 and 18. Mastermind of the Pulwama attack is Masood Azhar. Its terrorist organization Jaish-e-Mohammed took responsibility for the attack of Pulwama terrorists.