अन्ना हज़ारे की टीम में टकराव के आसार एक बार फिर दिखाई देने लगे हैं. किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच खटास नज़र आ रही है. ऐसे में दिग्विजय सिंह भला कहां चूकने वाले हैं. उन्होंने भी इस विवाद की आग में घी डाल दिया है. ये बखेड़ा केजरीवाल की उस बात पर शुरु हुआ था जो उन्होंने आजतक के इंटरव्यू में कही थी. मामला किरण बेदी के हवाई किराये का था.