संजीव गोयनका ने कहा, सरकार एक माहौल बनाती है जिससे उद्योग विकास दर में योगदान कर सकें. विरोध करने के लिए सिर्फ विरोध करना गलता है और विरोध की राजनीति बंद होनी चाहिए. उनका इशारा एफडीआई के विरोध की तरफ था. गोयनका ने आगे कहा, 'भारतीय उद्यमी को खुला छोड़ दीजिए, वो आपको बहुत आगे ले जा सकता है. शासन और नीतियों में सुधार करके ही आर्थिक माहौल को सुधारा जा सकता है.'