scorecardresearch
 
Advertisement

जब सौरभ गांगुली से नास‍िर हुसैन ने कहा- देखते हैं तुममें क‍ितना दम है, ऐसे म‍िला था जवाब

जब सौरभ गांगुली से नास‍िर हुसैन ने कहा- देखते हैं तुममें क‍ितना दम है, ऐसे म‍िला था जवाब

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सचिन का विराट अवतार' सेशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा मौजूद रहे. इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक वाकये को याद किया. जब इंग्लैंड क्र‍िकेट टीम के कप्तान नास‍िर हुसैन ने सौरभ गांगुली से कहा था क‍ि देखते हैं तुममें क‍ितना दम है. तब इंड‍ियन टीम ने बल्ले से इस बात का जवाब द‍िया था.

Advertisement
Advertisement