एंजेडा आजतक 2019 के मंच पर मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनआरसी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का करारा जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. कुछ राजनीतिक दल सिर्फ डर पैदा करना चाहते हैं और उनके बहकावे में अल्पसंख्यकों को नहीं आना चाहिए. इस कानून से किसी भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होने वाला है. ओवैसी जैसे लोग और कांग्रेस के नेता चुनावी फायदे के लिए मुसलमानों के मन में डर पैदा करना चाहते हैं. वीडियो देखें.