scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: देश जलाएंगे तो अग्निवीर कैसे कहलाएंगे ये नौजवान? देखें अग्निपरीक्षा

Agnipath Scheme: देश जलाएंगे तो अग्निवीर कैसे कहलाएंगे ये नौजवान? देखें अग्निपरीक्षा

अग्निपथ योजना पर पूरे-पूरे शहर में हिंसा हो रही है, आग लगाई जा रही है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसा को दौर चल रहा है. सरकारी संपत्ति को टोड़ा जा रहा है. देश का युवा इस नई योजना से नाराज है और इस नाराजगी में वो सब कुछ कर रहा है जो उसके मन में आ रहा है. भारतीय सेना में भरती पर अग्निपथ योजना की घोषण को बाद से कई सवाल उठ रहे हैं. इन नागाज छात्रों ने जो मिला उसे ही आग के मुंह में दे डाला. सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी, सड़कों पर प्रदर्शन किया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतना आक्रोश क्यों. और एक अहम सवाल ये भी कि ऐसे हालातों का जिम्मेदार कौन. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए अग्निपरीक्षा.

After the announcement of the recruitment scheme Agnipath, the youth of India is filled with too much rage. They are doing whatever is in their minds. Many states of India are witnessing protests and violence against Agnipath. But the question is who is responsible for all these protests and violence? Watch this report on the Agnipath scheme with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement