scorecardresearch
 
Advertisement

आगरा: पकड़ा गया बस हाइजैक करने वाला बदमाश, एनकाएंटर के बाद चढ़ा हत्थे

आगरा: पकड़ा गया बस हाइजैक करने वाला बदमाश, एनकाएंटर के बाद चढ़ा हत्थे

आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई है. थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है. उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था. कल ही अगवा की गई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था. देखिए वीडियो.

An encounter took place on Thursday morning between the UP police and the miscreants who hijacked the bus from Agra. During the checking at Fatehabad police station area, the miscreants started firing on the police. In retaliation, a miscreant is shot in the leg, while one managed to escape. Watch video.

Advertisement
Advertisement