देश के नेता जहां धर्म और जाति के नाम पर जनता में फूट डालो राज करो की नीति अपनाकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हैं, वहीं यूपी के आगरा शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द की एक शानदार मिसाल देखने को मिली. जहां एक रोजा अफ्तार कार्यक्रम में सर्वधर्म गुरुओं ने एक साथ शिरकत कर जनता को आपसी भाईचारे और सदभाव का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आगरा शहर के कुछ युवाओं नें मिलकर किया था. अलग-अलग धर्मों को मानने वाले इन युवाओं में आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर जो उत्साह दिखाई देता है, वो आज के हालात में यकीनन एक मिसाल है. जिससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.