अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर यूथ कांग्रेस के जोसेफ ने कोर्ट में मिशेल की पैरवी की तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. इस पूरे मामले पर मौसमी सिंह ने यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश पांडेय से बात की. अमरीश पांडेय ने आरोप लगाया कि ये बीजेपी के नेता हैं और इनके ताल्लुकात अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद जैसे वकील और राजनेताओं से हैं.
On AgustaWestland case Youth Congress member lobbied Michelle at the court and they were expelled from the party. On this whole issue, Mousami Singh spoke to Youth Congress spokesman Amrish Ranjan Pandey. Amrish Pandey alleges that he is the BJP leader and his links are from lawyers and politicians Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad.