वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड डील की जांच कर रही सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जा चुका है. दुबई जेल में बंद मिशेल प्रत्यर्पण के तहत मंगलवार रात को भारत पहुंचा. दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. दिल्ली उतरते ही सीबीआई ने मिशेल को अपनी कस्टडी में ले लिया गया. मिशेल का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है. देखिए पूरा वीडियो.
After the Supreme Court of Dubai passed an order to extradite AgustaWestland VVIP chopper deal middleman Christian Michel to India, in a major win for the Indian agencies and government, the Dubai authorities sent him to Delhi on a private jet. Michel reached Delhi around 11 pm on Tuesday (December 4) night. India has officially taken Michel into custody and the British national will be put up at the CBI headquarters for the night. For more details, watch the full video.