गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में एक शख्स के घायल होने की खबर है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि आग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
A major fire broke out at a residential building in Gujarat Ahmedabad this afternoon. The fire broke out at the Ganesh Genesis building located in the Gota locality of Ahmedabad. The building is located off the SG Highway, which links Ahmedbad to Gandhinagar.