scorecardresearch
 
Advertisement

सज रहा है अहमदाबाद, अमेरिका से आएगा मोदी का दोस्त

सज रहा है अहमदाबाद, अमेरिका से आएगा मोदी का दोस्त

बस कुछ ही दिन बचे हैं जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. ट्रंप की यात्रा को यागदार बनाने के लिए अहमदाबाद में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं.  पूरा शहर मोदी-ट्रंप की दमदार दोस्ती के पोस्टरों से सज गया है. साबरमती आश्रम में भी ट्रंप के लिए खास तैयारी की गई हैं. गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद की तस्वीर ही इन दिनों बदली बदली सी नजर आ रही है.  चौक चौराहों पर भारत और अमेरिका की दोस्ती को पोस्टर, बैनर और रंग रोगन के जरिए दिखाया जा रहा है.  जगह जगह मोदी औऱ ट्रंप की तस्वीरों की बहार है जिसकी खूबसूरती को नारों और स्लोगन से और सजाया गया है.  24 फरवरी को शहर के जिन जिन रास्तों से मोदी और ट्रंप का रोड शो निकलेगा, वहां खास तैयारी की गई है.  अहमदाबाद में इस तैयारी को देखकर ट्रंप को भी अहसास होगा कि भारत दिल से अपने दोस्त का स्वागत कर रहा है.

Poster put up showing a picture of USA President Donald Trump and Prime Minister Narendra Modi, ahead of Trump two-day visit to India, in Ahmedabad on Tuesday. Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump will do a 22 km lengthy roadshow in Ahmedabad. This street present of Trump and Modi will begin from the airport and finish at Motera Stadium. About 50 thousand folks will greet each leaders on this street present. In this street present, Modi and Trump will first go immediately from the airport to the Sabarmati Ashram.

Advertisement
Advertisement