scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका से आएगा मोदी का दोस्त, स्वागत के लिए इंडिया तैयार

अमेरिका से आएगा मोदी का दोस्त, स्वागत के लिए इंडिया तैयार

बस कुछ ही दिन बचे हैं जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. ट्रंप की यात्रा को यागदार बनाने के लिए अहमदाबाद में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं.  पूरा शहर मोदी-ट्रंप की दमदार दोस्ती के पोस्टरों से सज गया है. साबरमती आश्रम में भी ट्रंप के लिए खास तैयारी की गई हैं. गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद की तस्वीर ही इन दिनों बदली बदली सी नजर आ रही है.  चौक चौराहों पर भारत और अमेरिका की दोस्ती को पोस्टर, बैनर और रंग रोगन के जरिए दिखाया जा रहा है.  जगह जगह मोदी औऱ ट्रंप की तस्वीरों की बहार है जिसकी खूबसूरती को नारों और स्लोगन से और सजाया गया है.  24 फरवरी को शहर के जिन जिन रास्तों से मोदी और ट्रंप का रोड शो निकलेगा, वहां खास तैयारी की गई है.  अहमदाबाद में इस तैयारी को देखकर ट्रंप को भी अहसास होगा कि भारत दिल से अपने दोस्त का स्वागत कर रहा है.

Ahead of US President Donald Trump scheduled visit to the city on 24 February, the Ahmedabad Municipal Corporation (AMC) on Sunday tweeted a series of Namaste Trump posters. Trump is scheduled to visit the famous Sabarmati Ashram and take part in a 22-km-long roadshow with Prime Minister Narendra Modi. After that the two leaders will inaugurate a new cricket stadium in Motera and address a gathering there, with an expected audience of over a lakh people.

Advertisement
Advertisement