अहमदाबाद के हाइवे पर प्याज भरा एक ट्रैक्टर पलट गया और सारा प्याज सड़क पर बिखर गया. आसपास के ग्रामीणों तक जैसे ही ये खबर पहुंची, प्याज लूटने की होड़ मच गई. न हाइवे पर फर्राटा भरती गाड़ियों की फिक्र न किसी हादसे का डर. इतना महंगा प्याज मुफ्त में मिलने का मौका मिला तो हर कोई अपनी अपनी झोली भरने में जुट गया.
A tractor carrying Onions overturned on Rajkot Gondal highway. After the tractor overturned the Onions scattered on the road. The video shows visuals, how people are looting onions from the road. The incident resulted in a long traffic jam.