scorecardresearch
 
Advertisement

Video: शादी के 48 घंटे के भीतर ही प्रेमी संग बाइक पर भागी दुल्हन

Video: शादी के 48 घंटे के भीतर ही प्रेमी संग बाइक पर भागी दुल्हन

महाराष्ट्र के अहमदनगर में शादी के महज 48 घंटों के अंदर एक दुल्हन अपने दूल्हे को धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना की सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं. दरअसल शादी के बाद दूल्हा दुल्हन रस्म के मुताबिक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. लेकिन लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पहले से भागने का प्लान बना रखा था. उसका प्रेमी वहां पहले से मौजूद था. दर्शन के बाद पत्नी के प्लान से बेखबर पति जब पार्किंग में गाड़ी लेने गया तो उसी दौरान उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. ये वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. दूल्हे को जब दुल्हन नहीं मिली तो उसने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तब असलियत सामने आई.

A bride ran away with her lover after just 48 hours of her marriage in Ahmednagar,a city in Maharashtra. the newly-wed woman ran away with her lover after she visited a temple to seek blessings with her husband. the whole incident was recorded in a CCTV installed on the main gate of temple.

Advertisement
Advertisement