तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने सोमवार को नंगुनेरी विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी चुनाव के लिए वोटरों को लुभाने के लिए आइटम डांस कार्यक्रम का आयोजन करवाया. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बार बालाएं थिरकती हुईं नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक- नंगुनेरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम एडाप्पडी पलानीस्वामी रैली करने वाले थे, जिसके लिए भीड़ जुटाने के लिए इस डांस शो का आयोजन करवाया गया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गोकुला इंदिरा के साथ एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद थे और उनमें से किसी ने भी इस डांस कार्यक्रम को नहीं रोका. वीडियो देखें. देखें- नाबालिग बेटे ने जीता दिल, 12 साल से पैसे बचाकर लिया मां के लिए गिफ्ट