स्वामी रामदेव ने योग-आसन और प्राणायाम का ऐसा चक्कर चलाया कि देश का सबसे बड़ा अस्पताल भी उनका मुरीद हो गया. जाने माने चिकित्सा संस्थान एम्स के डॉक्टरों ने बाबा रामदेव से ली योग की दीक्षा और ये भी कहा कि अपने मरीजों पर भी वे इसे आज़माएंगे.