कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ता चला जा रहा है. वहीं रविवार को दिल्ली सरकार ने ये कहकर विवाद को जन्म दिया कि कोरोना रहने तक दिल्ली सरकार और दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा. हालांकि सोमवार को उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया. इस बीच, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने Exclusive interview में इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मरीज दिल्ली का हो या दूसरे देश का, उसका इलाज होना चाहिए.