पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर को झेलने को मजबूर दिखाई दे रही है. अब इस बात का इंतजार है कि इस बीमारी से लड़ने कोई कारगर दवा बाजार में जल्द से जल्द आए क्योंकि इस महामारी को मात देने कोई दवा फिलहाल नहीं है तो सावधानी ही हमारी सुरक्षा है. लेकिन हर किसी के मन में कोरोना को लेकर तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं. जैसे क्या पहले से बीमार लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है? इसी तरह के और सवालों का जवाब जानने आजतक ने बात की दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया से.