scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: अस्पताल में वेंटिलेटर ही नहीं ऑक्सीजन भी जरूरी! क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

कोरोना: अस्पताल में वेंटिलेटर ही नहीं ऑक्सीजन भी जरूरी! क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में प‍िछले 20 द‍िन से लगे लॉकडाउन को आगे 18 द‍िनों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को कोरोना वायरस से लडने में अहम हथियार बताया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने टेस्ट‍िंग को लेकर कहा कि हम इसमें कारगर हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा क‍ि हम वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के पैरामीटर्स से आगे जाकर करीब एक लाख बेड का इंतजाम कर चुके हैं. और उन्होंने सप्तपदी में सात बातों का जिक्र भी क‍िया. टेस्ट‍िंग, अस्पतालों में बेड और आइसोलेशन की तैयारी और सप्तपदी पर आजतक ने चर्चा की द‍िल्ली स्थि‍त AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से और जानी उनकी प्रतिक्रिया.

Advertisement
Advertisement