देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच IIT- Delhi के छात्रों की मदद से AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में रियल-टाइम Covid-19 के मरीजों पर नजर रखने के लिए एक मोबाइन ऐप को विकसित किया है. COPAL-19 नाम के इस ऐप में उन मरीजों का विवरण है, जो पहले से ही AIIMS से डिस्चार्ज हो चुके हैं या जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है. क्या है पूरा मामला, जानकारी दे रही हैं चित्रा त्रिपाठी.