दिल्ली में एम्स की एक लेडी डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. पति एयर इंडिया में पायलट और घर में दो साल की प्यारी सी बेटी. सुनने में लगता है कि घर में सबकुछ अच्छा है लेकिन शायद ऐसा कुछ गलत था, जिसने डॉक्टर की जान ले ली.