दिल्ली हिंसा पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आंगन में सांपों को पाला है, वो उनको ही डसेंगे. साथ ही ओवैसी का आरोप है कि दंगाईयों के साथ दिल्ली पुलिस भी पत्थर फेंक रही थी. उन्होंने ट्रंप के दौरे के बीच दिल्ली में हिंसा को शर्मनाक बताया. वीडियो देखें.