महाराष्ट्र के औरंगाबाद में AIMIM और NCP के कार्यकर्ताओं बीच जमकर झड़प हो गई. मामला इतना भड़का कि पुलिस को डंडा चलाना पड़ा. देर रात तक इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती रही. इस बीच पुलिस की भारी तैनाती की गई है. मौके पर जिले के अफसर कैंप कर रहे हैं. लोगों को समझाया गया. कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया. पुलिस के मुताबिक अब हालात नियंत्रण में हैं.
Workers of Nationalist Congress Party (NCP) and All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) clashed here at Kat Kat Gate area on Monday. Police resorted to baton charge to control them. According to police, the clashes took place after the polling was over. After voting concluded, a clash erupted between workers of two parties. The situation is under control, said police official.