सफर के उस आखिरी पड़ाव पर क्या हुआ, उड़ान के उस आखिर वक्त में क्या हुआ. ये वो सवाल हैं जो सिर्फ मैंगलोर नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े हवाई हादसों के साथ अब भी जुड़े हैं. कैसे कई बड़े हवाई हादसे आज भी बड़े सवाल के रूप में कायम है. मैंगलोर में हुआ हादसे में ब्लैक बॉक्स की तलाश अब भी जारी है. अगर ब्लैक बॉक्स नहीं मिला तो मुमकिन है कि मैंगलोर का हादसा भी ऐसे ही कुछ अनसुलझे हवाई हादसों की फेहरिस्त में शामिल हो जाए.