उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छठी क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के अद्वैत छेत्री ने कमाल किया है. अद्वैत छेत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसी बाइक बनाई है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल या फिर बैट्री की भी जरूरत नहीं होगी, वो हवा से चलेगी. अद्वैत छेत्री ने हवा से चलने वाली बाइक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए इसे स्वच्छ भारत मिशन में अपना छोटा सा योगदान करार दिया है. वीडियो देखें.