एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आजतक संवाददाता मनजीत नेगी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरहद पर तैयारियों को लेकर बात की. उन्होंने ने कहा- पाकिस्तान के तरफ से होने वाली हर गतिविधि पर ध्यान है. जहां भी हमें कार्रवाई करने की जरूरत है, हम निश्चित रूप से करते हैं और करेंगे. पाकिस्तान को आतंक फैलाना बंद करना होगा. बालाकोट जैसा एयर स्ट्राइक के लिए वायुसेना हमेशा तैयार रहती है. सीमा पर चीनी गतिविधियां को हम मॉनिटर रख रहे हैं. जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करते हैं. देखें वीडियो.
Indian Air Force chief Rakesh Kumar Singh Bhadauria, on Monday, while talking with Aaj Tak reporter Manjeet Negi, said, India is keeping eye on every activity of Pakistan near the border. If they do not stop spreading terrorism, we will continue to take action. He also speaks on China airspace violations. We are taking cognizance of unusual activities at the border. Watch the video to know more.