गुजरात की प्रलयंकारी बाढ़ में लोगों को बचाने और ले जाने की दर्जनों तस्वीरें आप देख चुके हैं. कैसे, चारो ओर पानी से घिरे इलाके में लोगों को बचाया जा रहा है, लेकिन अब जो रेस्क्यू ऑपरेशन आप देखने जा रहे हैं, वैसा कुछ नहीं देखा होगा. आप देख सकते हैं कि यहां आसमान में एक हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है. नीचे छत पर खड़े लोग हाथ हिला कर इशारे कर रहे हैं. इस हेलिकॉफ्टर में किडनी के एक मरीज को डायलिसिस के लिए ले जाना है, लेकिन हेलिकॉप्टर यहां उतारना मुमकिन नहीं है. हालांकि हेलिकॉप्टर मरीज को लेने छत की रेलिंग पर जाता है. देखिए वायुसेना के इस चीता हेलिकॉप्टर के हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन को....