भारतीय वायुसेना आज मना रही है अपना स्थापना दिवस. आज ही के दिन सन 1932 में वायुसेना की स्थापना हुई थी. अपने स्थापना दिवस को एयरफोर्स ने शानदार ढंग से मनाने की तैयारी की है. दिल्ली के क़रीब हिंडन एयरबेस पर होगा वायुसेना का सबसे शानदार शो.