प्रफुल्ल पटेल औऱ उनकी बेटी पूर्णा पटेल भी अब आईपीएल विवाद के कीच़ड़ में फंसते जा रहे हैं. पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के कहने पर दिल्ली कोयंबटूर एअर इंडिया फ्लाइट आईसी 7603 को उड़ान से 12 घंटे पहले बदल कर दिया गया ताकि उस विमान को चार्टर्ड फ्लाइट की तरह इस्तेमाल किया जा सके.