एअर इंडिया को आखिर हो क्या गया है?  एक मामला ठीक होता नहीं कि दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है. मैंगलोर में हादसा, फिर हड़ताल और अब फ्लाइट में देरी. ताजा मामला मुंबई का है जहां मुंबई से चेन्नई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट को आठ घंटे तक रोककर रखा गया.