scorecardresearch
 
Advertisement

... जब जलने लगा एयरपोर्ट पर खड़ा विमान, देखें वीडियो

... जब जलने लगा एयरपोर्ट पर खड़ा विमान, देखें वीडियो

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा टल गया. यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट धुआं-धुआं हो गई. गनीमत की बात ये रही है कि जब इस विमान में आग लगी, तो इसमें मरम्मत का काम चल रहा था और कोई यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था. एयर इंडिया की ये फ्लाइट B777-200 LR दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जा रही थी. जब एयरपोर्ट पर ही विमान में मरम्मत का काम जारी था, तब इसके पिछले हिस्से में आग लग गई. यही कारण था कि फ्लाइट में कोई पैसेंजर नहीं बैठा था.

A Delhi to San Francisco (Boeing 777) Air India flight caught fire in Auxiliary Power Unit (APU) at the time of repair work on Wednesday night. The aircraft, Boeing B777-200LR (VT-ALF), was bound for a flight to San Francisco. The incident took place while the aircraft was still at the bay.

Advertisement
Advertisement