scorecardresearch
 
Advertisement

कोझिकोड विमान हादसा: बरामद हुआ डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, जांच शुरू

कोझिकोड विमान हादसा: बरामद हुआ डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, जांच शुरू

कोझिकोड हादसे की जांच शुरू हो गई है. टुकड़े-टुकड़े हुए विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद हो चुका है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को भी बरामद किया जा रहा है जिससे हादसे का सच सामने आएगा. कुछ देर पहले विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन हादसे वाली जगह पर पहुंचे. उनके साथ एयर इंडिया के CMD राजीव बंसल और बाकी अधिकारी भी हैं. विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. 127 यात्री घायल हैं. यात्रियों को बचाते-बचाते दोनों पायलट ने जान गंवा दी. देखें वीडियो.

The digital flight recorder and cockpit voice recorder from the Air India flight that crashed in Kozhikode, Kerala were recovered on Saturday morning. The devices may be crucial in the investigation to know what caused the crash. Watch video.

Advertisement
Advertisement