scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट में सफर करने वाले दो यात्री कोरोना पॉजिटीव पाए गए

VIDEO: एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट में सफर करने वाले दो यात्री कोरोना पॉजिटीव पाए गए

घरेलू विमान की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है. इसी बीच खबर आ रही है कि एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट में कोरोना मरीज यात्रा करते पाए गए. एयर इंडिया की फ्लाईट दिल्ली से लुधियाना जा रही थी. इसमें एलायंस एयर के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी सफर कर रहा था वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस फ्लाइट के सभी मुसाफिरों को स्टेट क्वारंटीन में भेज दिया गया. उधर, 25 मई को चेन्नई से कोयंबटूर गए इंडिगो की फ्लाइट में एक मुसाफिर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना मरीज और क्रू से सारे सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

As the domestic flight services resume from Monday, two persons, a staff member and a passenger have been tested positive of coronavirus. A man(50) who is a member of security staff in Air India and is a permanent resident of Delhi was tested positive for coronavirus while on board a Delhi-Ludhiana domestic flight. Also, a passenger who was travelling in an Indigo flight (Chennai to Coimbatore) found infected from the deadly virus. Now, the question comes, is it safe to travel in flights?

Advertisement
Advertisement