scorecardresearch
 
Advertisement

Video: केरल विमान हादसे पर DGCA के महानिदेशक ने दी अहम जानकारी

Video: केरल विमान हादसे पर DGCA के महानिदेशक ने दी अहम जानकारी

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. इस मामले को लेकर DGCA के डीजी, अरुण कुमार ने आजतक से बातचीत की है. डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि विमान में कुल 190 लोग सवार थे, जिसमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे. उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरने के दौरान विमान फिसल गया और दो हिस्से में बंट गया. बता दें कि यह एयरपोर्ट घाटी पर स्थित है.

At least 19 were killed after an Air India Express flight with over 190 passengers and crew members onboard skidded off the tabletop runway at the Kozhikode International airport in Kerala, also known as the Karipur Airport, on Friday evening. Directorate General of Civil Aviation (DGCA) speaks to AajTak over the crash. Watch video.

Advertisement
Advertisement