scorecardresearch
 
Advertisement

कोच्चि: इराक की दहशत से रिहा अपनों के बीच पहुंचीं 46 नर्सें

कोच्चि: इराक की दहशत से रिहा अपनों के बीच पहुंचीं 46 नर्सें

शनिवार करीब 12 बजे एयर इंडिया का विमान सभी 46 नर्सों के साथ कोच्चि पहुंचा. उनके साथ अन्य भारतीय भी थे जो इराक में फंसे हुए थे. शुक्रवार को कुर्द अधिकारियों ने इन्हें इराक में मौजूद भारतीय अधिकारियों को सौंपा था. इसके बाद इरबिल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान इन्हें शनिवार सुबह मुंबई लाया. फिर वहां से ये सभी कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे.

Advertisement
Advertisement