एयरसेल मैक्सिस केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गुरुवार को अग्रिम जमानत मिल गई है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में चिदंबरम और कार्ति को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर तुरंत रिहा किया जाएगा. हालांकि, कोर्ट ने चिदंबरम और कार्ति को गवाहों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. वीडियो देखें.
In the Aircel Maxis case, senior Congress leader P Chidambaram and his son Karti Chidambaram got anticipatory bail on Thursday. The special court of the Central Bureau of Investigation (CBI) said In event of arrest, they be released on a personal bond of Rs 1 lakh and one surety of like amount. The accused are directed to join the investigation. Watch the video.