एयर इंडिया के विमान आईसी-206 ने डिब्रूगढ़ से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. विमान जोरहट के हवाईक्षेत्र में पहुंचा ही था कि तभी विमान के अंदर लगा ट्रैफिक कोलाइडिंग एवॉयडेंस सिस्टम यानी टीसीएएस ने बताया कि सामने से कोई विमान जैसी चीज आकर गुजर गई है.