पाकिस्तान पस्त है, सरहद पर मार खाने के बाद चीन बेहोश है. भारत की सुरक्षा तैयारियों के आगे दोनों बेदम हैं. पाकिस्तान और चीन की जहरीली जुगलबंदी पर प्रहार करने के लिए भारत है तैयार . इसी तैयारी का जायजा लेने के लिए वेस्टर्न एयर कमांड के अग्रिम अड्डे का एयरफोर्स चीफ ने जायजा लिया. एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान में उड़ान भी भरी. चंद रोज पहले आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने भी सभी फील्ड कमांडर्स को मैसेज दिया था. मकसद साफ है कि अगर दुश्मन पाकिस्तान और चीन की तरह हो तो तैयारी पुख्ता होनी चाहिए.