scorecardresearch
 
Advertisement

घाटे में चल रही एअर इंडिया को कौन खरीदेगा

घाटे में चल रही एअर इंडिया को कौन खरीदेगा

एअर इंडिया कंपनी जबरदस्त घाटे में है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार एअर इंडिया को कर्ज के बोझ से मुक्त करने के रास्ते तलाश रही है. ऐसे में खबर है कि निजी कंपनी टाटा सरकार से एअर इंडिया को खरीद सकती है.टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस संबंध में सरकार से अनौपचारिक बात भी की है. अगर ऐसा होता है तो असल में एअर इंडिया की यह घर वापसी होगी क्योंकि वर्ष 1953 से पहले एअर इंडीया का स्वामित्व टाटा समूह के पास ही था. सरकार एक दशक से घाटे में चल रही विमान कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में विचार कर रही है. हाल ही में, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि विमान मंत्रालय को उन सभी संभावनाओं का पता लगाने की जरूरत है जिससे एयर इंडिया का निजीकरण किया जा सकता है.एयर इंडिया के 52,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है.

Advertisement
Advertisement