scorecardresearch
 
Advertisement

ऐश्वर्या-आराध्या कोरोना संक्रमित, पर लक्षण नहीं! देखें क्या है बच्चन परिवार का हाल

ऐश्वर्या-आराध्या कोरोना संक्रमित, पर लक्षण नहीं! देखें क्या है बच्चन परिवार का हाल

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन को भी कोरोना हो गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. ये फैन्स और बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है. शनिवार रात ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या और जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया था. इसके बाद रविवार को इन तीनों के टेस्ट दोबारा किए गए, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया. जया बच्चन अभी भी कोरोना नेगेटिव हैं. रविवार सुबह अमिताभ के बंगले जलसा को BMC से सैनिटाइज किया है. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. देखिए वीडियो.

Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya tested positive for the novel coronavirus on Sunday, Maharashtra Health Minister Rajesh Tope said. Aishwarya and Aaradhya are asymptomatic and will remain in home quarantine. Jaya Bachchan tested negative for the novel coronavirus. Watch video.

Advertisement
Advertisement